March 14, 2025

राजस्थान/ बाली में आंखों का नि:शुल्क चेकअप कैंप लगाया गया – विजय परमार

Spread the love

राजस्थान/ बाली में आंखों का नि:शुल्क चेकअप कैंप लगाया गया — विजय परमार

यह केम्प चुन्नीलाल जी परिहार के नेतृत्व में लगाया सम्पूर्ण पीड़ितों लाइन हाजिर कर देखभाल की जिम्मेदारी क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के पदाधिकारियों को सोपी गयी। ताकि कोई भगदड़ न हो जिसमें करीबन हजारों जरूरतमंदों की आंखे डॉक्टर द्वारा चेक कि गईं । बाली शहर में आंखों के खास डॉक्टर ओर टीम ब्रह्माकुमारी इश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू से ग्लोबल हॉस्पिटल बुलाये गए थे ।

पीड़ितों को व्यवस्थित उनको चेक करके मोतियाबिंद का ऑपरेशन के साथ उनको संतुष्टि दी गयी। जिसमे बुजुर्गों ओर महिलाओं ने इस सेवा में CIB का आभार जताया। इस केम्प में ओर भी सेवाभवियो ने अपनी सेवा दी ओर CIB परिवार से राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मनीषा राखेचा ,सचिव दिनेश भाटी ,वेस्ट झोंन अध्यक्ष विजय परमार के निर्देश में समाज सेवी चुन्नीलाल परिहार को क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो सम्मानित पत्र सचिव दिनेश भाटी द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया ।