June 27, 2025

यूपी विधान सभा अध्यक्ष के नाम से फर्जी फेसबुक पेज, लिखा-देशी कट्टा, पिस्टल और माउजर के लिए संपर्क करें-

Spread the love

*BREAKING NEWS*

*कानपुर-*

 

यूपी विधान सभा अध्यक्ष के नाम से फर्जी फेसबुक पेज, लिखा-देशी कट्टा, पिस्टल और माउजर के लिए संपर्क करें

 

इंटरनेट मीडिया में गुरुवार को एक फेसबुक पेज की लिंक तेजी से वायरल हुई।

 

इसमें विधानसभा अध्यक्ष के नाम से एक फेसबुक पेज बना हुआ दिखाई दे रहा था।

 

गुरुवार की शाम को वारिश खान नाम के किसी व्यक्ति ने इस फेसबुक पेज पर पिस्टल व माउजर के साथ फोटो पोस्ट की।

 

उसने पोस्ट में लिखा कि जिस भाई को देशी कट्टा, पिस्टल, रिवाल्वर, माउजर चाहिए, वह उससे संपर्क कर सकता है।

 

उसने अपना मोबाइल नंबर भी दिया है। उसने पूरे देश में डिलीवरी की बात लिखी।

 

दो हजार रुपये एडवांस और बाकी पेमेंट डिलीवरी के समय करने को कहा है।