September 7, 2024

यूपी के मेरठ में महिला ने अपनी हिम्मत और की बदौलत खुद को रेप से बचा लिया-

Spread the love

यूपी के मेरठ में महिला ने अपनी हिम्मत और की बदौलत खुद को रेप से बचा लिया आरोपी ने जब महिला को जबरन किस करने की कोशिश की तो महिला ने अपने दांतो से युवक के होठों को ही काटकर अलग कर दिया इसके बाद युवक के मुंह से खून बहने लगा वह दर्द से तड़पने लगा उधर महिला ने भी चीज बुखार मचाई इसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया पुलिस को घटना की सूचना दी!