March 19, 2025

यूपी के मदरसों में साप्ताहिक अवकाश में बदलाव, अब शुक्रवार की जगह रविवार को होगी छुट्टी-

Spread the love

यूपी के मदरसों में साप्ताहिक अवकाश में बदलाव, अब शुक्रवार की जगह रविवार को होगी छुट्टी

 

 

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मदरसों में अब शुक्रवार की जगह रविवार को साप्ताहिक छुट्टी मिलेगी. मंगलवार को उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की बैठक में इस बाबत निर्णय लिया गया. यह बैठक अशासकीय अरबी फारसी मदरसा, मान्यता प्रशासन और सेवा नियमावली 2016 में संशोधन के लिए बुलाई गई थी. यह बैठक परिषद के अध्यक्ष डॉ. इफ्तेखार अहमद जावेद के नेतृत्व में हुई. यह आदेश यूपी के अनुदानित और गैर अनुदानित मान्यता प्राप्त मदरसों में लागू होगा. इसके अलावा मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों का अब एक ड्रेस कोड भी होगा.

 

मदरसा परिषद का निर्णय ऐसे समय में आया है, जब पड़ोसी बिहार और झारखंड के मुस्लिम बाहुल्य जिलों में शासकीय स्कूलों में रविवार की छुट्टी की बजाय शुक्रवार को छुट्टी देने की मांग जोर पकड़ रही है।