March 22, 2025

युवक की हत्या करने वाला ₹ 50 हजार का ईनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार-

Spread the love

*मीरजापुर पुलिस*

*प्रेस नोट*

दिनांकः30.12.2022

*युवक की हत्या करने वाला ₹ 50 हजार का ईनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा मय कारतूस व आलाकत्ल चाकू बरामद तथा घटना में शामिल सह-अभियुक्त भी गिरफ्तार —*

ज्ञातव्य हो कि दिनांकः28.12.2022 को थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पतार स्थित पहाड़ी पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव होने की सूचना प्राप्त हुई थी । उक्त सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारीगण द्वारा डॉग स्क्वाड व फील्ड यूनिट टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच की गयी तो मृतक की पहचान श्यामसुंदर पुत्र बाधू मांझी निवासी बाघेड़ी पुरूषोत्तमपुर, थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-30 वर्ष के रूप में हुई थी । घटना के बावत मृतक के बड़े भाई शंकर मांझी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0-386/2022 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा उक्त हत्या की घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए घटना का यथाशीघ्र अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना चुनार, एसओजी व स्वाट/सर्विलांस की टीम गठित की गयी । घटना के सफल अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियोग की विवेचना में सुरागरसी पतारसी के क्रम में भौतिक तथा इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित करते हुए दिनांकः29.12.2022 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित प्रकाश में आयें एक अभियुक्त अजय कुमार यादव उर्फ निरहू पुत्र मंगरू निवासी अचारजी पोखरा(उस्मानपुर) थाना चुनार जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया जबकि घटना के मुख्य अभियुक्त ₹ 50 हजार के ईनामिया अशोक कुमार यादव की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की गठित टीमों द्वारा प्रयास किया जा रहा था कि आज दिनांकः30.12.2022 को

घटना से सम्बन्धित ₹ 50 हजार के ईनामिया अभियुक्त अशोक यादव पुत्र नखड़ू यादव निवासी जलालपुर माफी थाना चुनार जनपद मीरजापुर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिंदा व 01 अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया । पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त अशोक यादव उपरोक्त के पैर मे गोली लगी है जिसका पुलिस अभिरक्षा में ईलाज प्रचलित है । पुलिस मुठभेड़ के सम्बन्ध में थाना चुनार पर मु0अ0सं0-388/2022 धारा 307 भादवि तथा बरामद अवैध असलहे के सम्बन्ध में मु0अ0सं0-389/2022 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*घटना के सम्बन्ध में पूछताछ —*

गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में घटना को कारित करना स्वीकार किया गया तथा घटना का मुख्य कारण पुरानी रंजीश का होना बताया गया । जिसमें अभियुक्त अशोक कुमार यादव द्वारा अपने रिश्तेदार सह-अभियुक्त अजय कुमार यादव के साथ मिलकर गुमराह कर सुनसान जगह पर बुलाकर श्याम सुन्दर की हत्या कर दी गयी थी ।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*

1.अजय कुमार यादव उर्फ निरहू पुत्र मंगरू निवासी अचारजी पोखरा(उस्मानपुर) थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।

2.अशोक कुमार यादव पुत्र नखडू निवासी जलालपुर माफी थाना चुनार जनपद मीरजापुर (पुलिस मुठभेड़)

*विवरण बरामदगी —*

1. एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस(पुलिस मुठभेड़)

2. एक अदद वाहन लोडर पिकअप UP65KT8564 (घटना में प्रयुक्त)

3. एक अदद आलाकत्ल चाकू और डण्डा (घटना में प्रयुक्त)

4. चार अदद मोबाइल (घटना में प्रयुक्त व मृतक की)

*पंजीकृत अभियोग —*

1.मु0अ0सं0-386/2022 धारा 302 भादवि थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।

2.मु0अ0सं0-388/2022 धारा 307 भादवि थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।

3.मु0अ0सं0-389/2022 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।

*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*

प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार-त्रिवेणीलाल सेन मय पुलिस टीम ।

निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार यादव प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम ।

उप-निरीक्षक राजेश जी चौबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय टीम ।