बड़ा अपडेट प्रयागराज
प्रयागराज: यमुनापार मे बर्थडे पार्टी से गायब हुए मासूम की हत्या, जांच में जुटी पुलिस______
प्रयागराज: घूरपुर के बाबू पुरवा गांव से 21 जनवरी को अगवा किए गए कक्षा एक के छात्र नमन सिंह की हत्या कर दी गई। नमन यूपीपीसीएल कर्मचारी राजेश सिंह का बेटा था। उसकी लाश नैनी में मिली। पड़ोस का एक युवक हिरासत में लिया गया है|
नमन नैनी के एफसीआई रोड स्थित सेमेस्टर ग्लोबल पब्लिक स्कूल में पढ़ता था। 21 जनवरी को पड़ोस में आयोजित बर्थडे पार्टी में शामिल होने गया था। इसके बाद से फिर घर नहीं लौटा।
रात भर खोजबीन के बाद भी पता नहीं चलने पर सुबह परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराई थी।
नैनी के एडीए कॉलोनी निवासी एक युवक की मामले में तलाश चल रही है। सूत्रों का कहना है कि मासूम की हत्या में उसके चाचा का हाथ है। रुपयों या संपत्ति के लेनदेन का विवाद चल रहा था। पुलिस अभी ज्यादा बता नहीं रही बस इतना कह रही है कि जांच पड़ताल चल रही है|
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
शुआट्स के कुलाधिपति, कुलपति समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट फाइल-