मौके से पुत्तुल जायसवाल पुत्र रामसरन जायसवाल निवासी कतूआपूरा को हिरासत में लिया गया है
यह व्यक्ति कतूआपुरा में किराए का मकान लेकर के सलोनी सरसों तेल व फार्च्यून रिफाइंड का नकली रैपर व ढक्कन टिन पर लगाकर चावल के तेल में रंग व स्प्रिट मिलाकर पैकिंग करवाकर बाजार में बेचता था
छापा मारने वाली टीम ने मौके से
सलोनी कम्पनी के भरे 77 टीन, फार्च्यून रिफाइन के भरे 54 टीन
,चावल का तेल भरे 10 टीन, सादा कोल्हू तेल 37 टीन, कुल 178 टिन तेल (15 लीटर के)
व खाली 150 टीन बरामद किए है
इसके साथ ही सलोनी व फार्च्यून कम्पनी के नकली रैपर , ढक्कन व कनस्तर सील करने वाली मशीन,हथौड़ा,पेचकस बरामद हुआ है
पुलिस अग्रिम कार्यवाई में लगी है
??
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-