October 10, 2024

मौके से पुत्तुल जायसवाल पुत्र रामसरन जायसवाल निवासी कतूआपूरा को हिरासत में लिया गया-

Spread the love

मौके से पुत्तुल जायसवाल पुत्र रामसरन जायसवाल निवासी कतूआपूरा को हिरासत में लिया गया है

 

यह व्यक्ति कतूआपुरा में किराए का मकान लेकर के सलोनी सरसों तेल व फार्च्यून रिफाइंड का नकली रैपर व ढक्कन टिन पर लगाकर चावल के तेल में रंग व स्प्रिट मिलाकर पैकिंग करवाकर बाजार में बेचता था

 

छापा मारने वाली टीम ने मौके से

 

सलोनी कम्पनी के भरे 77 टीन, फार्च्यून रिफाइन के भरे 54 टीन

,चावल का तेल भरे 10 टीन, सादा कोल्हू तेल 37 टीन, कुल 178 टिन तेल (15 लीटर के)

व खाली 150 टीन बरामद किए है

 

इसके साथ ही सलोनी व फार्च्यून कम्पनी के नकली रैपर , ढक्कन व कनस्तर सील करने वाली मशीन,हथौड़ा,पेचकस बरामद हुआ है

 

पुलिस अग्रिम कार्यवाई में लगी है

 

??