June 29, 2025

मेरठ ब्रेकिंग –

Spread the love

मेरठ दिन निकलते ही पुलिस और बादमाशों की मुठभेड़।मुठभेड़ में लगी एक बदमाश को गोली, जबकि अन्य बदमाश फरार।घायल बदमाश की हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत।बादमाशों द्वारा पुलिस जीप में टक्कर मारने से एक दरोगा भी हुआ घायल।घायल दरोगा ओमप्रकाश का हॉस्पिटल में चल रहा है उपचार।बादमाशों से सांड से भरी पिकअप गाड़ी भी पुलिस ने की ली कब्जे में।मुजफ्फरनगर के इरशाद के रूप में हुई शिनाख्त।मृतक बदमाश के आधार कार्ड के आधार पर हुई शिनाख्त।सरधना थाना इलाके के जसड मार्ग पर हुई मुठभेड़।