यमुनापार : मेजा मे राजधानी एक्सप्रेस पर अराजकतत्वों ने फेंके पत्थर, एक यात्री घायल______
प्रयागराज मे राजधानी एक्सप्रेस पर अराजकतत्वों ने पत्थर फेंक दिए जिससे एक कोच का शीशा टूट गया और एक यात्री घायल हो गया|
मिली जानकारी के अनुसार नई दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही राजधानी एक्सप्रेस पर अराजकतत्वों ने ईंट-पत्थर फेंक एक कोच का शीशा तोड़ डाला। मेजा के विसहिजन कला और लखनपुर गांव के बीच अराजकतत्वों ने बीती रात को घटना अंजाम दिया। पथराव में एक यात्री घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाई|
बुधवार रात दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही राजधानी एक्सप्रेस (22824) जैसे ही मेजारोड रेलवे स्टेशन के आगे विसहिजन कला और लखनपुर गांव के बीच पहुंची अराजकतत्वों ने ट्रेन पर ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। करीब 12.35 बजे पथराव से एक कोच का शीशा टूट गया। कोच में शीशे की तरफ बैठा एक यात्री घायल हो गया। उसके सर में गंभीर चोट आई है।
इस कारण करीब 15 मिनट तक ट्रेन को रोकना पड़ा। इसके बाद घायल यात्री को मिर्जापुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर आरपीएफ मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। आरपीएफ के इंस्पेक्टर भरत भूषण तिवारी ने घटना से अनभिज्ञता जताई है। उन्होंने बताया कि गिट्टी उछल कर शीशे से टकराई थी, जिससे एक कोच का शीशा टूट गया था|
धीमी गति से जा रहीं ट्रेनों में सवार यात्रियों पर होता है हमला, छीने जाते हैं मोबाइल_____
दिल्ली-हावड़ा रूट पर विसहिजन खुर्द गांव के पास आए दिन ट्रेन यात्रियों के साथ मोबाइल छिनैती की घटना होती रहती है। ट्रेन में खिड़की की तरफ बैठे यात्री अगर फोन पर बात करते दिख गए तो बदमाश उन पर लाठी-डंडों से हमला बोल देते हैं। ऐसे में मोबाइल बाहर गिर जाता है और ट्रेन आगे बढ़ जाती है। विसहिजन खुर्द के पास ज्यादातर ट्रेनें धीमी गति से निकलती हैं। जिसका फायदा बदमाश उठाते हैं|
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
शुआट्स के कुलाधिपति, कुलपति समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट फाइल-