मुम्बई /बोरीवली आकाशवाणी बस स्टॉप के पीछे लावारिस हालत में मिला नवजात शिशु – विजय परमार
गोराई रोड बोरीवली पच्चिम आकाशवाणी बस स्टॉप के पीछे एम एच बी कॉलोनी पुलिस स्टेसन (डब्ल्यू) मुम्बई के पुलिस स्टेसन के भीतर नवजात शिशु मिला ।
उन्होंने मुख्यकक्ष के नियंत्रण से सम्पर्क कियाओर सूचित किया और एम एच बी थाने से मदद मांगी तब एम एच बी थाने के निर्भया दस्ते के एम फादर मिले और टीम ने घटना स्थल का दौरा किया। ओर नवजात की स्थिति को देखते हुए तुरंत डॉक्टर भारत रत्न के लिए रेफर कर दिया गया क्यो की उसे इलाज की जरूरत थी ।
बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल एस वी रोड कांदिवली पच्चिम चिकित्सा प्रदान कराने के बाद आगे के इलाज के लिए शिशु के रूप में भर्ती करवाया गया फिर उसके माता – पिता की तलाश की गई पर उनके बारे में कोई उपयोगी जानकारी नही मिली
नामुद कांड में निर्भया की महिला पुलिस कॉन्स्टेबल 00395/ कमल रामदास मोरे ने उनके खिलाफ सरकार द्वारा परिवाद दर्ज कराया।क्यो की एक अज्ञात माता – पिता अपने शिशु की देखभाल के बिना उसे खुले आम छोड़ दिया
एम एच बी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में पी ओ डिप्टी मिरी , बसीर शेख, ने भारतीय दंडसहिता की धारा 317 जी आर ए 1099/2022 के तहत मामला दर्ज कर अभिभावक की तलाश की जा रही है ।
नमूद अपराध अन्वेषण मा. वीरेंद्र मिश्रा,अपर पुलिस आयुक्त ,उत्तर क्षेत्रीय मंडल मुंबई , मा. अजय कुमार बंसल,पुलिस उपायुक्त सर्किल 11,मुम्बई मा. धरणेन्द्र काम्बले,सहायक पुलिस आयुक्त बोरीवली डिवीजन मुंबई और मा. सुधीर कुडलकर के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरक्षक , पुलिस उप निरक्षक बसीर शेख,व निर्भया की टीम कर रही है ।
More Stories
महाराष्ट्र पंढरपुर अखिल भारतीय श्री नामदेव छीपा समाज महासभा समिति कोटा (पंजीकृत)एवम समस्त शिम्पी समाज बहुउदेशिय समाजोन्नती संस्था द्वारा पंढरपुर अधिवेशन के पोस्टर का किया विमोचन – विजय परमार
क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो द्वारा रखी गयी बैठक हुई संम्पन्न – विजय परमार
एक और एयरलाइन दिवालिया हुई-