मुम्बई जूना पुणे मुम्बई हाइवे पर बस गिरी खाई में हुआ बड़ा हादसा – विजय परमार
गोरेगांव दिंडोसी के वीर बाजीप्रभु ढोल तासा पथक प्रवास बस खापोली नज़दीक घाट में बस 40 फुट नीचे गिरी जिससे 12 से 13 बच्चे हादसे का शिकार हुए और 23 से 24 ज़ख्मी हुए। पूरी पुष्टि होनी बाकी है
लोग मदद के लिए भी हादसे की जगह पहुचे ओर हायकर ग्रुप, आई आर बी टीम पहुँच कर बच्चो को खापोली ग्रामीण अस्पताल पंहुचाया।
क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो से रिपोर्टर बोरीबली राकेश पारेख द्वारा सूचना दी गयी CIB द्वारा दुवाये की गई हादसे में जख्मी हुए बच्चो को भगवान से दुआ मांगी की भगवान बच्चो को जल्द स्वस्थ करे और मृत्यु बच्चो को अपनी गोद में स्थान दे । ओर इनके परिवार वालो को ये दुःख सहन करने की शक्ति दे CIB द्वारा भावपूर्ण श्रदांजलि दी गयी। हादसे की जगह पर महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ सिंदे पहुँच कर शोक प्रकट किया और परिवार वालो को सांत्वना दी ओर मृत्यु हुए बच्चो के परिवार को 5 लाख देने की घोषणा की और जख्मी बच्चो का सही इलाज करवाया जाएगा । बाकी की कार्यवाही पुलिस द्वारा चल रही है ।
More Stories
महाराष्ट्र पंढरपुर अखिल भारतीय श्री नामदेव छीपा समाज महासभा समिति कोटा (पंजीकृत)एवम समस्त शिम्पी समाज बहुउदेशिय समाजोन्नती संस्था द्वारा पंढरपुर अधिवेशन के पोस्टर का किया विमोचन – विजय परमार
क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो द्वारा रखी गयी बैठक हुई संम्पन्न – विजय परमार
एक और एयरलाइन दिवालिया हुई-