October 13, 2024

मुकदमे के दो वांछित आरोपियों को किया गया गिरफ्तार-

Spread the love

*मुकदमे के दो वांछित आरोपियों को किया गया गिरफ्तार*

 

सरायइनायत प्रयागराज।थाना सरायइनायत पुलिस द्वारा आज अपराधी को आश्रय देने की धारा में दर्ज मुकदमे के दो वांछित अपराधियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक सुशील कुमार द्वारा पंजीकृत मुकदमा 488/22 धारा212 से सम्बंधित दो वांछित आरोपियों को फतुहा देवरिया टेडकी तिराहा से हिरासत में लिया गया।गिरफ्तार होने वाले आरोपी पप्पू कुमार पुत्र अभयराज भारतीया व राजेश कुमार पुत्र अभयराज गाँव चक मुज़म्मिल थाना सरायइनायत का निवासी है।थानाध्यक्ष के अनुशार गिरफ्तार आरोपियों को थाने ले आने के बाद उनके विरुद्ध आगे की पुलिस कार्यवाही पूरी की गई।