April 18, 2025

मिर्जामुराद पुलिस ने 02 किशोर अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर लूट किये गये 02 अदद एंड्रॉयड स्मार्ट फोन व चोरी की 02 अदद मोटर साइकिल को किया बरामद-

Spread the love

*कार्यालय पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन, कमिश्नेरट वाराणसी*

*प्रेस नोट*

*दिनांक-05.01.2023*

 

*मिर्जामुराद पुलिस ने 02 किशोर अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर लूट किये गये 02 अदद एंड्रॉयड स्मार्ट फोन व चोरी की 02 अदद मोटर साइकिल को किया बरामद।*

श्रीमान् पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 04-01-2023 को भैंसा बॉर्डर के पास एक महिला से मोबाइल लूट करने वाले बाइक सवार दो बाल अपचारियों को आज दिनांक 05-01-2023 को मिल्कीपुर नहर के पुलिया के पास से दबिश देकर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। बाल अपचारियों के कब्जे से 02 अदद एंड्रॉयड स्मार्ट फोन व 02 अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया।

*गिरफ्तारी-*

• दो अपचारी

*बरामदगी-*

• 02 अदद एंड्रॉयड स्मार्ट फोन व 02 अदद मोटर साइकिल 1. UP 63 AC 6984 व 2. UP 63 W 5352

*सम्बन्धित अभियोग का विवरण –*

1. मु0अ0सं0 0004/2023 धारा 392/411 भादवि0 थाना मिर्जामुराद कमिश्नरेट वाराणसी।

2. मु0अ0सं0 0005/2023 धारा 41/411/413/414/419/420 भादवि0 थाना मिर्जामुराद कमिश्नरेट वाराणसी।

*पुलिस टीम का विवरण-*

1. थानाध्यक्ष दीपक कुमार थाना मिर्जामुराद कमिश्नरेट वाराणसी।

2. उ0नि0 उ0नि0 विरेन्द्र कुमार थाना मिर्जामुराद कमिश्नरेट वाराणसी।

3. का0 उमाशंकर थाना मिर्जामुराद कमिश्नरेट वाराणसी।

4. का0 रविशंकर भारद्वाज थाना मिर्जामुराद कमिश्नरेट वाराणसी।

 

*सोशल मीडिया सेल*

*पुलिस उपायुक्त*

*गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी*