*मिर्जापुरः अदलहाट थाना क्षेत्र के ग्राम गठौरा पहाड़ी के समीप एक युवती का शव मिला है।*
मौके पर अदलहाट प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया मय फोर्स के साथ मौजूद हैं।युवती के गले एवं पेट पर ब्लेड से प्रहार करके हत्या की गई हैं मौके पर ग्लब्स और ब्लेड भी पड़ा है। ग्रामीणों को आशंका है कि मधुर संबंध में पूर्व में हुआ विवाद भी उसकी हत्या का कारण हो सकता है। फिलहाल पुलिस की ओर से कुछ अपडेट नहीं किया गया है। मृतका नाम पूनम 15 वर्ष है, पिता मुन्ना हरिजन।
*अपडेटःअदलहाट थाना क्षेत्र के गोठौरा ग्राम के कुकुहीपुर पहाड़ के खदान में शनिवार को सायं किशोरी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। किशोरी के गले व पेट में चाकू मारकर हत्या की गई है। गोठौरा ग्राम निवासी मुन्ना की 15 वर्षीय पुत्री पूनम शनिवार को सुबह चार बजे घर से शौच के लिए निकली थी,घर न पहुंचने पर परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे।इसी दौरान गांव के बच्चे चार बजे सायं बन्दर को भगाते हुए पहाड़ पर गये । उसके और पेट पर धारदार हथियार से प्रहार किया गया है।*
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-