*प्रेस विज्ञप्ति थाना चौरी चौरा गोरखपुर दिनांक 27.12.2022*
*मारपीट व धोखाधडी करने वाले गैंग लीडर समेत 04 अपराधियों के विरूद्ध की गयी गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही*
संगठित माफियाओं/अपराधियो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन मे पुलिस अधीक्षक उत्तरी के कुशल मार्गदर्शन व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा गोरखपुर के निकट पर्यवेक्षण मे थाना चौरी चौरा पर मु0अ0सं0 636/2022 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट बनाम 1. प्रशांत कुमार भारती उर्फ सोनू पुत्र प्रदीप कुमार निवासी इब्राहिमपुर थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर 2. रियाजुद्दीन पुत्र रहीम खां निवासी बरसैनी टोला उजरी पट्टी थाना पिपराईच गोरखपुर 3. अच्छेलाल पुत्र हरि निवासी बरौली थाना पिपिराईच जनपद गोरखपुर 4. अमित कुमार पुत्र रामदरश निवासी इब्राहिमपुर थाना चौरी चौरा गोरखपुर के पंजीकृत किया गया । उक्त गैंग का गैंग लीडर प्रशांत कुमार भारती उर्फ सोनू अपने गैंग के सदस्यो के साथ सुसंगठित आपराधिक गैंग बनाकर आर्थिक भौतिक लाभ हेतु आये आमजन मानस से मार पीट करना व धोखाधडी जैसे अपराध कारित करते हैं। इस गैंग के लीडर एवं सदस्यो के अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट जनपद गोरखपुर से अनुमोदन प्राप्त कर थाना चौरी चौरा पर मु0अ0सं0 636/2022 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया ।
*अभियुक्तगण का नाम, पता व आपराधिक इतिहास-*
*1. गैंग लीडर- प्रशांत कुमार भारती उर्फ सोनू पुत्र प्रदीप कुमार निवासी इब्राहिमपुर थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर*
i. मु0अ0सं0 035/20 धारा-419/420/467/468/471/506/120बी भादवि0 थाना चौरी चौरा, गोरखपुर ।
ii. मु0अ0सं0 670/20 धारा-323/452/325 भादवि थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर ।
iii. मु0अ0सं0 713/20 धारा 452/352/504/506 भादवि थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर ।
iv. मु0अ0सं0 438/21 धारा 323/504/325/506 भादवि थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर ।
v. मु0अ0सं0 361/22 धारा 323/504/506/427 भादवि थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर ।
vi. मु0अ0सं0 80/22 धारा 147/307/323/427/452/506/34/148/325 भादवि थाना खोराबार जनपद गोरखपुर ।
vii. एनसीआर 247/20 धारा-323/504 भादवि0 थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर
*2. रियाजुद्दीन पुत्र रहीम खां निवासी बरसैनी टोला उजरी पट्टी थाना पिपराईच गोरखपुर*
i. मु0अ0सं0 438/21 धारा 323/504/325/506 भादवि थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर ।
ii. मु0अ0सं0 361/22 धारा 323/504/506/427 भादवि थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर ।
*3. अच्छेलाल पुत्र हरि निवासी बरौली थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर*
i. मु0अ0सं0 035/20 धारा-419/420/467/468/471/506/120बी भादवि0 थाना चौरी चौरा,गोरखपुर ।
ii. मु0अ0सं0 438/21 धारा 323/504/325/506 भादवि थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर ।
*4. अमित कुमार पुत्र रामदरश निवासी इब्राहिमपुर थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर*
i. मु0अ0सं0 670/20 धारा-323/452/325 भादवि थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर ।
ii. मु0अ0सं0 713/20 धारा 452/352/504/506 भादवि थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर ।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-