February 9, 2025

माफिया अतीक का बहनोई डॉक्टर अखलाक स्वास्थ्य विभाग से सस्पेंड कर दिया गया-

Spread the love

*मेरठ….*

 

*माफिया अतीक का बहनोई डॉक्टर अखलाक स्वास्थ्य विभाग से सस्पेंड कर दिया गया है। शासन के आदेश पर मंगलवार को ये बड़ी कार्रवाई हुई है। सीएमओ अखिलेश मोहन ने शासन के निर्देश की पुष्टि की है। बता दें कि डॉ अखलाक मेरठ के भावनपुर सीएससी में तैनात था। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल होने का भी अखलाक पर आरोप लगा था*