April 18, 2025

माघ मेला क्षेत्र में कल्पवासियों के सुगम आगमन के लिये प्रस्तावित यातायात प्रबन्ध-

Spread the love

*प्रेस नोट*

माघ मेला क्षेत्र में कल्पवासियों के सुगम आगमन के लिये प्रस्तावित यातायात प्रबन्ध।

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि माघ मेला 2023 के दौरान माघ मास, जो पौष पूर्णिमां (दिनांक 06,.01.2023) से प्रारम्भ हो रहा है, में आगमन करने वाले भारी संख्या में कल्पवासियों के सुगम आगमन हेतु निम्नानुसार मार्ग निर्धारित किये गये हैं-

कानपुर लखनऊ रीवा की तरफ से आने वाले समस्त कल्पवासी अपने हल्के वाहन के साथ पाण्टून पुल नं0 03व पाण्टून पुल नं0 05से सम्बन्धित कल्पवास क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।

वाराणसी जौनपुर क्षेत्र की तरफ से आऩे वाले समस्त कल्पवासी अपने हल्के वाहन के साथ टीकरमाफी-त्रिवेणी मार्ग से संगम लोवर मार्ग होते हुये, सम्बन्धित कल्पवास क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।

समस्त कल्पवासियों से अपेक्षा है कि वह अपने वाहनों को सम्बन्धित संस्थानों अथवा निर्धारित ‘पार्किंग’ के अन्दर खड़ा करें जिससे कि मेला क्षेत्र में आने वाले अऩ्य श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो व कल्पवासियों से निवेदन है कि मेला क्षेत्र में सुगम आगमन के लिये उक्त निर्धारित मार्ग का ही प्रयोग करें तथा उपरोक्तानुसार निर्दिष्ट स्थानों पर ही अपने वाहनों की ‘पार्किंग’ करें।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष पौष पूर्णिमा का पर्व मकर संक्रान्ति से पहले पड़ रहा है, कल्पवासी पौष पूर्णिमा के पूर्व ही पौष पूर्णिमा व मकर संक्रान्ति स्नान व कल्पवास हेतु आगमन कर सकते हैं।