January 19, 2025

मां बेटी बेटा को दबंगों ने लात घूसों से पीटा-

Spread the love

*मां बेटी बेटा को दबंगों ने लात घूसों से पीटा*

 

*कौशाम्बी* मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के बरौला गांव के मजरा खेरवा में रास्ते में लकड़ी गोबर खाद और पशु चारा के लिए चराही बना कर जानवर बांधकर अतिक्रमण करने वाले वाली एक महिला को गांव के सुरेश पटेल के बेटे गब्बर दिलीप आदि लोगों ने मना किया इस बात को लेकर बहस होने लगी

 

पुलिस को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में गांव की महिला अभिलाषा सोनकर पत्नी अमृतलाल सोनकर का कहना है कि दबंग सुरेश के बेटे गब्बर दिलीप अपने पिता घर की महिलाओं और साथियों के साथ मिलकर लात घूसा से मारा पीटा है महिला का कहना है कि बीच-बचाव करने पहुंची उसकी बेटी कोमल और बेटे रवि करन को भी लात घूसा से दबंगों ने पीटा है मामले की सूचना महिला ने पुलिस को दी है। FTR