April 16, 2025

महिला ने की दूसरी शादी, पहले पति ने किया किडनैप-

Spread the love

महिला ने की दूसरी शादी, पहले पति ने किया किडनैप:पहले पति को छोड़ दूसरे से की थी शादी, दोस्तों के साथ मिलकर किया अपहरण

 

पाली

 

पाली जिले के तखतगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े एवं महिला को उसके घर से अपहरण हो गया। सूचना तखतगढ़ थाना पुलिस हरकत में आई तथा जालोर पुलिस की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार कर महिला को मुक्त करवाया।

तखतगढ़ थानाप्रभारी राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि बरलूट के मणाधर निवासी मनोज कुमार प्रजापत की आहोर (जालोर) के ऊकरड़ा निवासी एक महिला से शादी हुई थी। किसी कारण से महिला ने उसे छोड़ तखतगढ़ निवासी एक अन्य युवक से दूसरी शादी कर ली। इससे मनोज खफा हो गया। शनिवार को वह छैलाराम समेत तीन लोगों के साथ तखतगढ़ में पूर्व पत्नी के घर पहुंचा। उस समय महिला अकेली थी, जिसे डरा धमका कर आरोपी कार में अपने साथ बैठाकर ले गए। महिला के अपहरण की सूचना पाकर तखतगढ़ थाना प्रभारी राजेंद्र चौधरी की टीम ने पीछा करते हुए जालोर में नाकाबंदी कराई। सूचना पाकर भाद्राजून SHO लालाराम की टीम ने मुलेवा गांव के पास गाड़ी को रूकवा कर महिलो को अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराया। पुलिस ने मुख्य आरोपी सिरोही के बरलूट थाना क्षेत्र के मणाधर निवासी मनोज कुमार प्रजापत व तखतगढ़ के दौलपुरा निवासी छैलाराम प्रजापत को अपहरण के आरोप में गिरफ्तार किया। शेष आरोपियों की तलाश जारी हैं।

 

नाकाबंदी देख पहाड़ों में भागे आरोपी

 

पुलिस की नाकाबंदी देख कार से उतर कर आरोपी पहाड़ी इलाके में भाग गए। पुलिस ने पीछाकर मुख्य आरोपी सहित दो आरोपियों को पकड़कर तखतगढ़ पुलिस के हवाले किया। शेष आरोपियों की तलाश जारी हैं।