*महिला की मौत के बाद सुलह का बनाया जा रहा दबाव, परिजन लगा रहे हैं हत्या का आरोप*
मृतक महिला के शरीर पर कई जगह है मारने पीटने के निशान
सरिता सिंह पत्नी चन्द्रभूषण सिंह (टड़िया गांव, चौकी कछवा, थाना मिर्जामुराद) का वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि इनकी हत्या की गई है।
इस महिला के परिजन पटना बिहार के रहने वाले हैं, सभी को किसी के द्वारा कछवा चौकी पर समझौते के लिए बुलाया जा रहा है।
मृतक महिला के भाई का नाम विनय सिंह, मामा का नाम विवेक सिंह है
उधर लड़के के परिवार के सहयोग में वहां का प्रधान खड़ा है, जो इस केस को समझौता के माध्यम से खत्म करवाना चाह रहा है, ऐसे सूचना आ रही है।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-