September 30, 2023

महिला की मौत के बाद सुलह का बनाया जा रहा दबाव, परिजन लगा रहे हैं हत्या का आरोप-

Spread the love

*महिला की मौत के बाद सुलह का बनाया जा रहा दबाव, परिजन लगा रहे हैं हत्या का आरोप*

 

मृतक महिला के शरीर पर कई जगह है मारने पीटने के निशान

सरिता सिंह पत्नी चन्द्रभूषण सिंह (टड़िया गांव, चौकी कछवा, थाना मिर्जामुराद) का वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि इनकी हत्या की गई है।

 

इस महिला के परिजन पटना बिहार के रहने वाले हैं, सभी को किसी के द्वारा कछवा चौकी पर समझौते के लिए बुलाया जा रहा है।

 

मृतक महिला के भाई का नाम विनय सिंह, मामा का नाम विवेक सिंह है

 

उधर लड़के के परिवार के सहयोग में वहां का प्रधान खड़ा है, जो इस केस को समझौता के माध्यम से खत्म करवाना चाह रहा है, ऐसे सूचना आ रही है।