June 19, 2025

महाराजपुर में धधकने लगी ग्लू भट्टियां- अजय मिश्रा

Spread the love

कानपुर

 

महाराजपुर में धधकने लगी ग्लू भट्टियां, ग्लू भट्टी में जानवरों की चमड़ी को गलाई जाती है, चमड़ी गलाकर मुर्गी दाना किया जाता है तैयार, पहले जाजमऊ इलाके में चलता था काला कारोबार, NGT की सख्ती से जाजमऊ से हटी थी भट्टियां।पर्यवारण के लिए बेहद खतरनाक है ये ग्लू भट्टी, महाराजपुर के पुरवामीर में शुरू हुआ कारोबार, अंधेरे में जहर उगल रही है ये ग्लू की भट्टियां।