*मनचले दादा की अश्लील हरकतों से परेशान होकर युवती पहुंची थाने*
*इंस्पेक्टर कमला नगर ने किया मुकदमा दर्ज, युवती बोली दादा ने कर दिया है जीना दुश्वार*
एक नातिन अपने दादा की अश्लील हरकतों से इतना परेशान हो गई कि उसे थाने जाकर शिकायत दर्ज करानी पड़ी है। नातिन का कहना है कि दादा ने उसका जीना दुश्वार कर दिया है।
कमला नगर थाना क्षेत्र में एक हाईप्रोफाइल परिवार है। परिवार की युवती बनारस में पढ़ाई कर रही है। युवती ने शिकायत की है कि वह जब भी बनारस से आगरा घर आती है उसके दादा उसके साथ अश्लील हरकतें करते हैं। जब वह विरोध करती है तो दादा और ज्यादा अश्लील हरकतें करना शुरू कर देते हैं। युवती ने पुलिस से कहा दादा को देख कर उसे अब डर लगने लगा है। इंस्पेक्टर कमला नगर उत्तम चंद पटेल ने बताया कि आरोपी दादा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-