April 13, 2025

मतदाता जागरूकता” के तहत रन फाॅर वोट के लिए साईकिल रैली-

Spread the love

सरैयाहाट:-(दुमका)

============

 

*”मतदाता जागरूकता” के तहत रन फाॅर वोट के लिए साईकिल रैली*

 

🔹️ मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिले के सरैयाहाट प्रखंड मुख्यालय से निकाली गई साईकिल रैली ।

 

🔹️ आगामी 27 मई को होनेवाले पंचायत चुनाव को पारदर्शितापूर्वक सफल बनाने के लिए निकाली गई “साईकिल-रैली” ।

🔹️ सरैयाहाट के प्रखंड मुख्यालय से कतारबद्ध होकर “रन फाॅर वोट” के बैनर के साथ निकले इस साईकिल रैली में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अमिताभ झा की रही सक्रिय भागीदारी । जिसमें प्रखंड के कई शिक्षक, आंगनबाड़ी महिलाकर्मी एवं छात्र-छात्राएँ थे उपस्थित ।

 

 

सुशील झा