March 15, 2025

मणिपुर के नोनी जिले में बुधवार को एक स्कूल बस हादसे में थम्बलनू हायर सेकेंडरी स्कूल के 15 छात्रों के मौत की जताई जा रही आशंका-

Spread the love

*मणिपुर के नोनी जिले में बुधवार को एक स्कूल बस हादसे में थम्बलनू हायर सेकेंडरी स्कूल के 15 छात्रों के मौत की जताई जा रही आशंका*.

 

*मिली जानकारी के मुताबिक यारिपोक स्थित थम्बलनू हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों को लेकर दो बसें एजुकेशन टूर पर खौपुम जा रही थीं .उसी समय लोंगसाई तुबुंग गांव के पास बिष्णुपुर-खौपुम रोड पर हुई यह दुर्घटना*

 

*इंफाल के मेडिसिटी अस्पताल में किया जा रहा घायल छात्रों का इलाज. सूचना के मुताबिक अब तक 22 छात्रों को अस्पताल में कराया जा चुका है भर्ती*

 

*इस हादसे की जानकारी के बाद मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने जताया दुख.मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, आज ओल्ड कछार रोड पर स्कूली बच्चों को ले रही बस की दुर्घटना के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. राहत कार्यों के लिए एसडीआरएफ, मेडिकल टीम और विधायक घटनास्थल पर पहुंच गए है. बस में सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं*