*मंडी जेल के बाहर से आरोपी फरार*
उप कारागार मंडी में न्यायिक हिरासत में चल रहा 23 वर्षीय आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार अजय कुमार पुत्र नरोत्तम राम निवासी गांव समसोह डाकघर गाहर तहसील सरकाघाट को चोरी व बलात्कार के मामले में न्यायिक हिरासत के तहत मंडी जेल में रखा गया था। शनिवार को आरोपी को माननीय ऊना अदालत में पेश किया गया। अदालत में पेश करने के बाद जब पुलिस अजय कुमार को लेकर मंडी उप कारागार पहुंची तो आरोपी कारागार के बाहर से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। अजय कुमार हमीरपुर थाने के तहत चोरी और बलात्कार अभियुक्त है। आरोपी के फरार होने के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। आरोपी की तलाश में पुलिस ने कई जगहों पर नाका बंदी की है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-