March 16, 2025

मंडलायुक्त श्री कौशल राज शर्मा द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर विकासकार्य तथा समीपस्थित क्षेत्रों का निरीक्षण तथा समीक्षा बैठक-

Spread the love

प्रेस विज्ञप्ति

 

*”मंडलायुक्त श्री कौशल राज शर्मा द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर विकासकार्य तथा समीपस्थित क्षेत्रों का निरीक्षण तथा समीक्षा बैठक”*

 

 

आज दिनांक 26.12.2022 को मंडलायुक्त श्री कौशल राज शर्मा द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर विकासकार्य तथा समीपस्थित क्षेत्रों का भ्रमण व निरीक्षण तथा समीक्षा बैठक किया गया।

सर्वप्रथम मंडलायुक्त श्री कौशल राज शर्मा द्वारा मंदिर के कार्यों की समीक्षा बैठक की गई।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ० सुनील वर्मा, समेत अन्य अधिकारिगण उपस्थित रहे।

 

निरीक्षण संबंधित बिंदु निम्नवत् हैं-

 

– मंडलायुक्त श्री कौशल राज शर्मा द्वारा ललिता घाट के समीप स्थित जर्जर गेस्ट हाउस का भ्रमण किया गया तथा मंदिर परिधि में स्थित जर्जर भवनों का विवरण प्राप्त किया गया।

 

– मंडलायुक्त श्री कौशल राज शर्मा द्वारा गेट नं 4 के निकट स्थित होटल का निरीक्षण किया गया, जिसका क्रय मंदिर प्रांगण के पुनर्विकास कार्य के आरंभ में ही मंदिर प्रशासन द्वारा किया गया था।

 

– मंडलायुक्त द्वारा यह निर्देशित किया गया की उक्त होटल का पुनर्विकास कार्य एवं धर्मशाला आदि बनाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।

– मंडलायुक्त द्वारा मंदिर मार्ग का यातायात सुगम करने के दृष्टिगत पार्किंग, ले-बाई एवं ई-रिक्शा/ऑटो रिक्शा केलिए क्यूइंग एरिया आदि बनाए जाने हेतु संभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया गया।

 

उक्त सूचना समस्त सम्मानित समाचार पत्रों/ न्यूज़ चैनल पर सादर सूचनार्थ प्रेषित है।