*मंडलायुक्त ने मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित सुविधा पर्ची अनुभाग का निरीक्षण किया*
प्रयागराज । माघ मेला में भूमि आवंटन के पश्चात विभिन्न संस्थाओं को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी लेने तथा इन सुविधाओं को देने के दृष्टिगत प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा अपनाई जा रही प्रक्रिया को और बेहतर ढंग से समझने के दृष्टिगत मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने मेला अधिकारी अरविंद कुमार चौहान एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ आज प्राधिकरण कार्यालय स्थित सुविधा पर्ची अनुभाग का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने माघ मेले में पंजीकृत कोडेड संस्थाओं को किस तरह सुविधाएं दी जा रही हैं तथा अपंजीकृत नॉन कोटेड संस्थाओं का वर्क आर्डर किस तरह जारी किया जा रहा है इससे संबंधित जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशा के अनुरूप माघ मेले में आने वाली सभी संस्थाओं एवं श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक सुविधाएं समय से प्रदान की जाएं।
उन्होंने मेला प्राधिकरण कार्यालय में फाइल के रखरखाव एवं सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के भी निर्देश दिए।
More Stories
शुआट्स के कुलाधिपति, कुलपति समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट फाइल-
बसपा महापौर प्रत्याशी सईद अहमद के बड़े बेटे के बाद छोटे बेटे पर भी मामला दर्ज-
50 हजार की इनामी शाइस्ता की तलाश में यू पी एस टी एफ टीम ने धूमनगंज पुलिस संग मारा छापा-