Report-Sarabjot
Jamshedpur Jharkhand
भूमि अधिग्रहण कानून के विरोध में जुगसलाई नगरपालिका कार्यालय पर समस्त विपक्षि दलों झारखंड मुक्ति मोर्चा, झारखंड विकास मोर्चा, कांग्रेस,आर जे डी के द्वारा संयुक्त रूप जुगसलाई नगरपालिका पर विरोध प्रदर्शन किया गया ततपश्चात भूमि अधिग्रहण बिल में संसोधन को रद्द करने समेत स्थानीय मुद्दों का एक 5 सूत्री मांग पत्र माननीय राज्यपाल के नाम सौंपा गया।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से झाविमो से कला संस्कृति मंच के केंद्रीय अध्यक्ष आलोक बाजपाई, युवा वरिष्ट नेता शिव शर्मा,रवि पांडे,जे एम एम से जुगसलाई विधानसभा के प्रत्यासी मंगल कालिंदी,बंटी सिंह,प्रदीप शर्मा,कांग्रेस से के के शुक्ला और आर जे डी के नेतागण शामिल थे.
More Stories
CIB संस्थापक श्री ए एम पाण्डेय जी द्वारा झण्डा फहराया गया
CIB परिवार के तरफ से अच्छे कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया – संस्थापक श्री ए एम पाण्डेय
CIB परिवार ने अनाथालय में बच्चों संग मनाया गणतंत्र दिवस-संस्थापक श्री ए एम पान्डेय