January 20, 2025

भीषण सड़क हादसा : 3 तीर्थयात्रियों की दर्दनाक मौत-

Spread the love

भीषण सड़क हादसा : 3 तीर्थयात्रियों की दर्दनाक मौत______

 

मकर संक्रांति का पर्व मनाकर वापसी लौट रहे तीर्थयात्रियों का वहां भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया. उनके वाहन को सामने से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 3 तीर्थयात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक दर्जन से ज्यादा गंभीर तौर पर घायल हुए हैं. सभी जख्मी सवारों को अस्पताल में दाखिल करा दिया गया हैं जबकि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया हैं. पुलिस ने इस मामले में ट्रक ड्राइवर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है|

 

यह हादसा असम राज्य के मोरीगांव जिले में नेशनल हाइवे-37 में सामने आया हैं. यहाँ के धरमतूल इलाके में ट्रक ने सामने से आ रहे तीर्थयात्रियों के वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोगो ने घायलों को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकाला और पुलिस को इसकी सूचना दी|