April 16, 2025

भारत से गेहूं लेकर बांग्लादेश जा रहा मालवाहक जहाज डूब गया-

Spread the love

*_भारत से गेहूं लेकर बांग्लादेश जा रहा मालवाहक जहाज डूब गया। ये घटना तब हुई जब मालवाहक जहाज बंगाल की खाड़ी के मुहाने पर मेघना नदी में था। यहां उथले पानी में तटबंध से टकराने के कारण जहाज में दरार हो गई और उसमें पानी घुस जाने के कारण ये घटना हुई।ये मालवाहक जहाज 1600 टन गेहूं लेकर नारायणगंज नदी बंदरगाह की ओर जा रहा था। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।_*