*ब्लाक प्रमुख पुत्र ने महिला के साथ की छेड़खानी*
*सत्ता के नशे में चूर भगवतपुर ब्लाक प्रमुख पुत्र योगी सरकार की छवि कर रहा धूमिल*
*कौशाम्बी।**मालती देवी सोनकर जब से भगवतपुर ब्लाक की प्रमुख बनी हैं उसी दिन से उनके पुत्र अर्जुन उर्फ मिथुन सोनकर के ऊपर शासन सत्ता का नशा सवार हो गया है। शासन सत्ता का नशा सवार होने के बाद भगवतपुर ब्लाक प्रमुख पुत्र आए दिन किसी ना किसी से लड़ाई झगड़ा और छेड़खानी पर आमादा रहता है। लोगों की माने तो स्वजातीय एक सांसद का संरक्षण प्राप्त होने के कारण उक्त प्रमुख पुत्र कानूनी कार्यवाही से बच निकलता है। बीती रात 10 बजे पिपरी थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव में जाकर प्रमुख पुत्र दुकान खुलवाकर सिगरेट लिया। दुकान में मौजूद अकेली महिला को देखकर प्रमुख पुत्र महिला के साथ छेड़खानी करने लगा। महिला के द्वारा शोर मचाने पर प्रमुख पुत्र महिला और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। महिला ने युवक के खिलाफ चायल तहसील जाकर सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित सक्षम अधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देते हुए मुकदमा पंजीकृत कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। अब देखना यह है कि भगवतपुर ब्लाक प्रमुख पुत्र के ऊपर पिपरी पुलिस शिकंजा कसती है या फिर स्वजातीय सांसद के दबाव में आकर पिपरी पुलिस उक्त प्रमुख पुत्र को बाइज्जत बरी करेगी।
FTR
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-