July 7, 2025

बी एन एच एम एकेडमी में मनाया गया धूमधाम से गणतंत्र दिवस- दीपक सिंह

Spread the love

*बी एन एच एम एकेडमी में मनाया गया धूमधाम से गणतंत्र दिवस*

 

 

चोलापुर क्षेत्र- चमरहा बाजार हनुमानगंज में स्थित लिंक मार्ग सरैया नंबर वन पर स्थित बी एन एच एम एकेडमी में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी का आयोजन धूमधाम से मनाया गया | आज ध्वजारोहण के कार्यक्रम के साथ ही साथ कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया| कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और भारत माता के माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से किया गया| इसके बाद विद्यालय के बच्चों दीक्षा, माही, प्रगति, महिमा इत्यादि ने सुनो गणपति बप्पा मोरया कार्यक्रम बड़े ही उत्साह पूर्वक कर संपन्न किया | इसके पश्चात यह मेरा इंडिया तथा मेरा रंग दे बसंती चोला कार्यक्रम में दर्शकों का मन मोह लिया| मुख्य अतिथि में भाजपा की जिला मंत्री श्रीमती मीना तिवारी जी को साल तथा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया |इस कार्यक्रम में आसपास गांव के कुछ सम्मानित व्यक्ति भी शामिल हुए जिसमें रोली पाठक अरुण पाठक दीपक सिंह अजय सिंह राजू मिश्रा और अनिल सिंह मुख्य रूप से थे इन सभी को श्रीमती मीना तिवारी जी व राजेश मिश्रा जो कि इस विद्यालय के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के कर कमलों द्वारा साल तथा स्मृति चिन्ह दिया गया कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अमित जायसवाल जी ने किया| कार्यक्रम में एंकरिंग प्रशांत मिश्रा तथा श्वेता सिंह ने किया कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि एवं उपस्थित सभी गणमान्य लोगों का धन्यवाद कर किया