April 16, 2025

बाराबंकी पुलिस/प्रशासन द्वारा अभियुक्त/गैंगलीडर की अचल सम्पत्ति कीमत लगभग 04 करोड़ 50 लाख रुपये को धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया-

Spread the love

*जनपद बाराबंकी*

*दिनांक- 31.12.2022*

 

*बाराबंकी पुलिस/प्रशासन द्वारा अभियुक्त/गैंगलीडर की अचल सम्पत्ति कीमत लगभग 04 करोड़ 50 लाख रुपये को धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया-*

 

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मसौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 626/2022 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्तगण 1. गैंग लीडर घनश्याम श्रीवास्तव उर्फ अनिल पुत्र विक्रमा श्रीवास्तव निवासी 19/20 शिव बिहार कालोनी मिर्जापुर थाना जानकीपुरम जनपद लखनऊ मूल पता भूपतिपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ 2. प्रमोद कुमार मिश्रा पुत्र स्व. गंगाशरन 3. मिनाक्षी मिश्रा पत्नी प्रमोद कुमार मिश्रा निवासीगण म0नं0- 6616/008,सेमरा गौढ़ी,आईआईएम रोड,थाना मड़ियाव जनपद लखनऊ 4. दिलीप श्रीवास्तव 5. दीपक श्रीवास्तव 6. रितेश श्रीवास्तव पुत्रगण घनश्याम श्रीवास्तव निवासीगण 19/20 शिव बिहार कालोनी मिर्जापुर थाना जानकीपुरम जनपद लखनऊ 7. राज अस्थाना उर्फ आर्य अस्थाना पुत्र अमित कुमार अस्थाना निवासी रामलीला मैदान, पारिवारिक शापिंग सेण्टर के सामने वाली गली, म0नं0-330, शास्त्री नगर थाना सिंधारी जनपद आजमगढ़ 8. अमन श्रीवास्तव पुत्र अरुण श्रीवास्तव निवासी ग्राम अलाउद्दीनपुर थाना मोहम्मदाबाद गोईना जनपद मऊ द्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर गौशाला के निर्माण व रख रखाव हेतु सरकार से अनुदान दिलाने के नाम पर फर्जी संस्था बनाकर धोखाधड़ी करना व फर्जी चेक देकर प्रोसेसिंग फीस के नाम पर लोगों से पैसों की ठगी करने जैसे अपराधिक कृत्य कारित कर अवैध रूप से धनोपार्जन कर स्वयं एवं परिजनों के नाम पर अचल सम्पत्ति अर्जित की गई।

अभियुक्त/गैंगलीडर घनश्याम श्रीवास्तव उर्फ अनिल पुत्र विक्रमा श्रीवास्तव उपरोक्त द्वारा अवैध अचल सम्पत्ति के तौर पर अपनी पत्नी शशी श्रीवास्तव निवासिनी 19/20 शिव बिहार कालोनी मिर्जापुर थाना जानकीपुरम जनपद लखनऊ के नाम मिर्जापुर तहसील बक्शी का तालाब थाना जानकीपुरम जनपद लखनऊ स्थित एक अदद भूखण्ड गाटा सं.-174 रकबा 1250 वर्ग फिट व अपनी दूसरी पत्नी मंजू श्रीवास्तव व मंजू श्रीवास्तव की पुत्र वधू प्रिया श्रीवास्तव पत्नी दीपक लाल श्रीवास्तव निवासिनी 76 माल एवेन्यू थाना हजरतगंज जनपद लखनऊ के नाम एक अदद भूखण्ड खसरा सं.-174 में रकबा 1250 वर्ग फिट क्रय कर उपरोक्त दोनों प्लाटों पर संयुक्त रुप से 03 मंजिला मकान का निर्माण कराया गया है।

आज दिनांक 31.12.2022 को बाराबंकी पुलिस एवं प्रशासन द्वारा अभियुक्त/गैंगलीडर घनश्याम श्रीवास्तव उर्फ अनिल पुत्र विक्रमा श्रीवास्तव उपरोक्त की अवैध रूप से अर्जित की गई अचल सम्पत्ति को अन्तर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कुर्क किया गया-

*अभियुक्त/गैंगलीडर घनश्याम श्रीवास्तव उर्फ अनिल पुत्र विक्रमा श्रीवास्तव निवासी 19/20 शिव बिहार कालोनी मिर्जापुर थाना जानकीपुरम जनपद लखनऊ मूल पता भूपतिपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़*

*कुर्क सम्पत्ति का विवरण- (कीमत लगभग चार करोड़ पचास लाख रुपये)*

1. मिर्जापुर तहसील बक्शी का तालाब जनपद लखनऊ स्थित दो अदद भूखण्ड कुल क्षेत्रफल 2550 वर्ग फीट (आवासीय) कीमत लगभग 100,00,000/- रुपये

2. उपरोक्त भूखण्ड पर निर्मित तीन मंजिला मकान कीमत लगभग 3,50,00,000/- रुपये

 

*आपराधिक इतिहास-*

1. मु0अ0सं0 827/2020 धारा 420/406/467/468/471 भादवि थाना मड़ियाव जनपद लखनऊ।

2. मु0अ0सं0 111/2021 धारा 420/406/467/468/471/ भादवि थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज।

3. मु0अ0सं0 128/2022 धारा 406/420 भादवि थाना सिविल लाइन जनपद बदायूं।

4. मु0अ0सं0 141/2021 धारा 420/406/467/468/471 भादवि थाना महानगर जनपद लखनऊ।

5. मु0अ0सं0 226/2020 धारा 419/420/467/468/471/507 भादवि थाना मसौली जनपद बाराबंकी।

 

*बाराबंकी पुलिस द्वारा शीघ्र गैंग के अन्य सदस्यों की अवैध तरीकों से अर्जित की गयी चल/अचल सम्पत्ति की जानकारी कर धारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की जाएगी।*