*जनपद बाराबंकी*
*दिनांक- 31.12.2022*
*बाराबंकी पुलिस/प्रशासन द्वारा अभियुक्त/सक्रिय सदस्य की अचल सम्पत्ति कीमत लगभग 03 करोड़ 04 लाख 20 हजार रुपये को धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया-*
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जैदपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 547/2022 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट में गिरोह के सक्रिय सदस्य अभियुक्त मो0 शादाब पुत्र हाजी तसव्वर निवासी टिकरा उस्मा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी द्वारा गिरोह के सरगना मो0 नदीम पुत्र फहीम राजा उर्फ हाज मो0 फहीम निवासी ग्राम टिकरा उस्मा जनपद बाराबंकी व अन्य सक्रिय सदस्यों के साथ मिलकर आर्थिक, भौतिक एवं दुनियावी लाभ हेतु मादक पदार्थों की तस्करी कर अपराधिक कृत्य कारित करके अवैध रूप से धनोपार्जन कर स्वयं एवं परिजनों के नाम पर अचल सम्पत्ति अर्जित की गई।
अभियुक्त मो0 शादाब उपरोक्त द्वारा गैंग लीडर मो0 नदीम व अन्य सदस्यों के साथ मिलकर मादक पदार्थ की तस्करी जैसे आपराधिक कृत्यों से जनपद बाराबंकी व आस-पास के जनपदों में निवास करने वाले आम जन-मानस/युवा वर्ग को नशे की लत में डालकर उनके जीवन में संकट उत्पन्न करने जैसा अपराध कारित किया जा रहा है।
आज दिनांक 31.12.2022 को बाराबंकी पुलिस एवं प्रशासन द्वारा गिरोह के सक्रिय सदस्य मो0 शादाब उपरोक्त की अवैध रूप से अर्जित की गई अचल सम्पत्ति को अन्तर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कुर्क किया गया-
*अभियुक्त/गैंगलीडर मो0 शादाब पुत्र हाजी तसव्वर निवासी टिकरा उस्मा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी*
*कुर्क सम्पत्ति का विवरण- (कीमत लगभग तीन करोड़ चार लाख बीस हजार रुपये)*
1. वार्ड/मोह्लला चिनहट जनपद लखनऊ स्थित एक अदद भूखण्ड (कुल क्षेत्रफल 1950 वर्ग फीट) कीमत लगभग 1,17,00,000/- रुपये
2. उपरोक्त भूखण्ड पर निर्मित तीन मंजिला मकान कीमत लगभग 1,87,20,000/- रुपये
*आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 209/22 धारा 8/29 एनडीपीएस एक्ट थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
2. मु0अ0सं0 350/2018 धारा 21सी/27ए/61/85 एनडीपीएस एक्ट थाना नारनोंद जनपद जिन्द (हरियाणा)।
3. मु0अ0सं0 611/2018 धारा 21सी/27ए/61/85 एनडीपीएस एक्ट थाना सिटी हांसी जनपद जिन्द (हरियाणा)।
4. मु0अ0सं0 118/18 धारा 21सी/27ए/61/85 एनडीपीएस एक्ट थाना सदर हांसी जनपद जिन्द (हरियाणा)।
5. मु0अ0सं0 188/19 धारा 21सी/27ए/61/85 एनडीपीएस एक्ट थाना सदर हांसी जनपद जिन्द (हरियाणा)।
6. मु0अ0सं0 598/18 धारा 21सी/27ए/61/85 एनडीपीएस एक्ट थाना सिटी हांसी जनपद जिन्द (हरियाणा)।
7. मु0अ0सं0 169/19 धारा 21सी/27ए/61/85 एनडीपीएस एक्ट थाना जीन्द जनपद जिन्द (हरियाणा)।
8. मु0अ0सं0 22/21 धारा 174ए भादवि थाना सिविल लाइन जनपद जिन्द (हरियाणा)।
9. मु0अ0सं0 547/22 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
*बाराबंकी पुलिस द्वारा शीघ्र गैंग के अन्य सदस्यों की अवैध तरीकों से अर्जित की गयी चल/अचल सम्पत्ति की जानकारी कर धारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की जाएगी।*
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-