October 10, 2024

बहन के हाथ पीले होने के 14 दिन पहले भाई की मौत-

Spread the love

बहन के हाथ पीले होने के 14 दिन पहले भाई की मौत: बड़ी बहन को सुसराल से गया था लेने, नील गाय को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराई कार

 

शहर के बाटा गली स्थित काली माता मंदिर के पास मार्केट बंद है। गल्ला मंडी के दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों का शटर गिरा रखा है। खबर ही इतनी दर्दनाक है कि जिससे सभी शोकाकुल हैं। दरअस्ल व्यापारी अरुण कसौधन की सड़क दुर्घटना में हुई मौत ने सभी को हिलाकर रख दिया है। वो महिला संगीत कार्यक्रम के लिये बहन को लेने गोंडा गया था और हादसे का शिकार हो गया।

 

गोंडा में हुआ हादसा

 

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर के बाटा गली स्थित काली माता मंदिर के निकट के निवासी अरुण कसौधन (27) पुत्र प्रदीप कसौधन बड़ी बहन को सुसराल से लाने के लिये गोंडा जा रहा था। अयोध्या हाईवे पर देर रात नवाबगंज से वजीरगंज के बीच परसापुर गांव के पास नील गाय के सामने आने से वो हादसे का शिकार हो गया। ये खबर सुबह घर पर पहुंची तो कोहराम मच गया।

 

भाई ने फांसी लगाकर की थी आत्महत्या

 

मृतक अरुण गल्ले का व्यापार करता। उसकी मौत की खबर से दिन भर दुकान दारों ने दुकान बंद रखी। पोस्टमार्टम के बाद शव आया तो कोहराम मच गया। घाट पर उसका अंतिम संस्कार किया गया है। पिता प्रदीप कसौधन के परिवार में बचे आखिरी चिराग अरुण की मौत से हर कोई सदमें में है। बताया जा रहा है कि मृतक के बड़े भाई ने भी करीब 8 वर्ष पूर्व फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली थी।

 

सात दिसंबर को थी बहन की शादी

 

उधर बताया गया कि परिवार में आगामी 27 नवंबर को महिला संगीत का कार्यक्रम था। इसलिए मृतक बड़ी बहन को लाने गोंडा जनपद स्थित कार से ससुराल जा रहा था। आगामी 7 दिसंबर को छोटी बहन के हाथ पीले करने से पहले घर में मनहूस खबर ने दस्तक दे दी जिससे अब मातम पसर गया है।