*बलिया में बोलेरो की टक्कर में चाचा-भतीजा गंभीर, रेफर*
बलिया के सिकंदरपुर-बेल्थरारोड मार्ग पर स्थित सिकंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा हॉस्पिटल के समीप बोलेरो की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी भिजवाया, जहां से चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक देख घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के कठौडा निवासी भूरा राम (45) अपने भतीजे मिथुन (25) के साथ बाइक से बेल्थरारोड की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वे कृष्णा हॉस्पिटल के समीप पहुंचे, सामने से आ रही बोलेरो से टक्कर हो गयी। जिसमें बाइक सवार चाचा भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गये। उधर, टक्कर की आवाज सुन निजी चिकित्सालय पर मौजूद कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी। वहीं, मौके की नजाकत समझ बोलेरो चालक गाड़ी छोड़ कर भाग निकला। सूचना पर पहुंचे एसएचओ सिकन्दरपुर दिनेश कुमार पाठक ने एम्बुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर भिजवाया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो भूरा राम की स्थिति काफी गंभीर है।
More Stories
गड्ढे मे फंसकर अनियंत्रित कार रेलवे ट्रैक पर चढ़ी, युवक की मौत-
अनियंत्रित बोलेरो सड़क पर रखे ईंट से टकराई सात घायल-
सरकारी गाड़ी से 50 पेटी शराब बरामदगी का मामला-