*बलिया में द्वारचार के दौरान हर्ष फायरिंग, किशोर को लगी गोली, मची अफरा-तफरी*
बलिया के उभांव थाना क्षेत्र के मझौंवा गांव में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग से बरात में शामिल एक किशोर घायल हो गया। इस घटना से बरातियों तथा घरातियों में अफरा-तफरी मच गई। इस बीच, घायल किशोर को सीएचसी सीयर पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने वाराणसी के लिये रेफर कर दिया। पुलिस ने घायल किशोर की पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। उभांव थाना क्षेत्र के मझौंवा गांव में धर्मेन्द्र राजभर की पुत्री की शादी थी। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के हर्दिया गांव से बारात आने पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान हर्ष फायरिंग की गोली से बारात में शामिल गोलू (15) पुत्र विजयनाथ राजभर (निवासी हर्दिया थाना सिकन्दरपुर) घायल हो गया।
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-