December 5, 2024

बच्चे ही देश के भविष्य हैं,बाल संरक्षण को सभी करे सुनिश्चित-

Spread the love

*बच्चे ही देश के भविष्य हैं,बाल संरक्षण को सभी करे सुनिश्चित*

 

 

विकासखंड हरहुआ के सभागार में खंड विकास अधिकारी श्री कंडारकर कमल किशोर देवभूषण (आई.ए.एस.)की अध्यक्षता में बाल कल्याण एवं बाल संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक में सर्वप्रथम संरक्षण अधिकारी निरुपमा सिंह द्वारा मिशन वात्सल्य कार्यक्रम के बारे में सभी को विस्तृत जानकारी दी गई तथा विकास खंड हरहुआ से संबंधित बच्चो का विवरण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

 

 

विकास खंड हरहुआ में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड के तहत कुल 16 बच्चे ₹4000 प्रतिमाह से लाभान्वित किए जा रहे हैं ,तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य में कुल 13 बच्चों को ढाई हजार रुपे प्रतिमाह दिया जा रहा है,इसके साथ ही समिति को अवगत कराया गया कि 363,366, पोक्सो के कुल 34 मामले मई 2022 से अब तक बड़ागांव,शिवपुर , तथा चोलापुर थाने द्वारा बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किए गए।निरुपमा सिंह द्वारा 25/01/2023 को आयर गांव में रोके गए बाल विवाह की जानकारी समिति को दी गई,जिसमे 14 वर्षीय बालिका का विवाह राजस्थान में हो रहा था,,जिला बाल संरक्षण इकाई,चाइल्ड लाइन ,पुलिस व स्वयं सेवी संस्था के सहयोग द्वारा उस बाल विवाह को रोक दिया गया था।खंड विकास अधिकारी महोदय द्वारा बैठक में उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया,बाल विवाह ,बाल श्रम के मुद्दों पर बैठके कर जागरूक करें साथ ही ग्राम स्तर पर मार्च 2020 के बाद अगर किसी बच्चे के माता माता पिता दोनों अथवा किसी एक की मृत्यु हुई है तो ऐसे बच्चों की सूची तैयार कर लें। बच्चों की सूची तैयार करने हेतु प्रारूप बैठक में ही सब को उपलब्ध कराया गया तथा सभी को निर्देशित किया गया कि 20 तारीख तक ऐसे सभी बच्चों का सर्वे करके उनकी सूची खंड विकास अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराएं जिससे पात्र बच्चों का मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के तहत फॉर्म भरवाया जा सके सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया गया कि प्रधान तथा ग्राम पंचायत अधिकारी/ ग्राम विकास अधिकारी के साथ बैठक करके उन्हें बाल संरक्षण के मुद्दों पर जानकारी देकर ग्राम स्तर पर ग्राम बाल कल्याण एवं बाल संरक्षण समितियों की नियमित बैठक कराने हेतु कार्यवाही करें, इस कार्य में खंड शिक्षा अधिकारी , प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ,बाल विकास परियोजना अधिकारी अपने स्तर से प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर विद्यालय के अध्यापकों , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ए.एन. एम तथा आशा ,को बैठक में प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित करें ।विकास खंड स्तर पर अगर कहीं भी बाल श्रम,बाल विवाह की घटनाएं संज्ञान में आती हैं तो ग्राम बाल कल्याण एवं बाल संरक्षण समिति उस पर कार्यवाही कर साथ ही तत्काल विकास खंड स्तरीय समिति को भी सूचित करें ।नवजात शिशुओं को लोग जानकारी न होने के वजह से फेंक देते है इसे रोकने हेतु ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शिशु पालना केंद्र की स्थापना किया जाए तथा उसका प्रचार प्रसार किया जाए जिससे ,बच्चो को इधर उधर न फेंककर उस पालने में लोग डाल सकें। शिवपुर बड़ागांव तथा चोलापुर थाना से उपस्थित बालकल्याण पुलिस अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह अपने स्तर पर भी जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करें इसमें विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को जागरूक करें साथ ही बाल विवाह की एवं बाल श्रम की घटनाएं अगर संज्ञान में आती हैं तो उन पर विधिक कार्यवाही भी करें जिससे लोगों के अंदर एक भय व्याप्त हो और लोग बच्चों के साथ शोषण करने से डरें सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने स्तर पर ज्यादा से ज्यादा बाल संरक्षण के मुद्दों को लेकर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करें तथा शासन द्वारा बच्चों के हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाएं जिससे जरूरतमंद को उसका लाभ मिल सके ।खंड विकास अधिकारी द्वारा बैठक में निर्देश दिया गया की एक गांव को चिन्हित कर पहले उसका आधार भूत सर्वे कर ले फिर बच्चो से संबंधित बिंदुओं पर कार्य कर,पात्र बच्चों को योजनाओं से जोड़ते हुए उस गांव को मॉडल गांव के रूप में विकसित किया जाए। बैठक में सहायक विकास अधिकारी पंचायत मयंक मोहन गौड़,खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार दुबे ,बाल विकास परियोजना अधिकारी रमेश यादव ,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी हरहुआ डॉक्टर संतोष कुमार ,शिवपुर थाने से उप निरीक्षक विवेक सिंह,बड़ागांव थाने से उपनिरीक्षक बाल मुकुंद पांडे तथा चोलापुर थाने के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी के साथ मानवाधिकार जन निगरानी समिति से शोभनाथ उपस्थित रहे।