December 3, 2024

फिर एक बार स्वरूप रानी अस्पताल में जूनियर रजिस्टेंस डॉक्टरों की हैवानियत से शर्मसार हुआ स्वरूप रानी अस्पताल-

Spread the love

फिर एक बार स्वरूप रानी अस्पताल में जूनियर रजिस्टेंस डॉक्टरों की हैवानियत से शर्मसार हुआ स्वरूप रानी अस्पतालl

 

आए दिन जूनियर और रजिस्टेंस डॉक्टर तीमारदारों और मरीजों के साथ करते हैं बदतमीजी स्वरूपरानी चिकित्सालय में एंबुलेंस कर्मियों ने एफ आई आर दर्ज कराने के लिए पुलिस चौकी का घेराव किया एंबुलेंस कर्मियों का कहना है कि ट्रामा सेंटर में ईएमोओ और उसके साथियों ने एंबुलेंस कर्मी को बुलाकर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए बुरी तरह पिटाई की जिससे वृद्धराम की हालत खराब हो गई उसका इस समय प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां वह जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रहा है गौरतलब है कि डॉक्टर मरीजों के साथ अक्सर ही मारपीट करते रहते हैं और यह काम रजिस्टेंस और जूनियर डॉक्टर ज्यादा करते हैं जिसकी वजह से बड़े डॉक्टर भी बदनाम होते हैं और अस्पताल अलग से बदनाम होता है जिलाधिकारी को लगातार इस मामले में शिकायत पूर्व में एफटीआर न्यूज़ के द्वारा दिया गया है मगर कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती रजिस्टेंस के डॉक्टर्स के बैच पर उनका नाम तक नहीं लिखा होता जिससे उनकी कंप्लेंट की जा सके फिर हाल एंबुलेंस कर्मी कोतवाली में डॉक्टर अभिषेक द्विवेदी और डॉ सीपी पांडे सहित तीन अज्ञात के नाम मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर दे चुके हैं देखना यह है कि क्या कार्रवाई होती है और आगे की व्यवस्थाएं क्या सही हो पाती है या इसी तरीके से चलती रहेंगीl