March 20, 2025

प्रेमिका की फरमाइश पूरी न कर पाने से अवसाद ग्रषित प्रेमी ने कर ली खुदकुशी-

Spread the love

प्रेमिका की फरमाइश पूरी न कर पाने से अवसाद ग्रषित प्रेमी ने कर ली खुदकुशी,

 

न्यायालय ने रिपोर्ट दर्ज करने का दिया आदेश

 

 

प्रतापगढ़।

प्रेमिका की फरमाइश पूरी न कर पाने से प्रेमी अवसाद ग्रषित हो गया और फाँसी लगाकर जान दे दी।अंतू थाना क्षेत्र के दादूपुर गावँ की सावित्री देवी ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज करने की फरियाद कर न्याय की गुहार लगाती रही किन्तु जब पुलिस ने उसकी नही सुनी तो वह न्यायालय की शरण पहुँची।न्यायालय ने रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना के आदेश दिए है। सावित्री का आरोप है कि उसके 18 वर्षीय बेटे ने प्रेमिका के कारण फाँसी लगा कर जान दे दी।