February 7, 2025

प्रयागराज में मनचले युवक ने महिला का नहाते हुए बनाया अश्लील वीडियो, महिला ने थाने में की शिकायत-

Spread the love

प्रयागराज में मनचले युवक ने महिला का नहाते हुए बनाया अश्लील वीडियो, महिला ने थाने में की शिकायत_______

 

प्रयागराज: घर में स्नान कर रही महिला का गांव के ही रहने वाले मनचले युवक ने चोरी से बनाया अश्लील वीडियो। जानकारी होने पर महिला के द्वारा उक्त युवक के विरुद्ध थाने में महिला ने की लिखित शिकायत|

 

पूरा प्रकरण कौंधियारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव का है जहां की रहने वाली बेला कली (काल्पनिक नाम) के द्वारा बताया गया कि गांव के ही रहने वाला युवक रवि कुमार पुत्र दुखरन के द्वारा उनकी व उनकी भतीजी की नहाते हुए कई अश्लील वीडियो चोरी से बनाई गई थी। वही जब उक्त युवक के मोबाइल में उनके भतीजे ने वह वीडियो देखा तो उक्त युवक से पूछने लगा तो वीडियो बनाने वाले युवक ने मेरे भतीजे को धमकी दी कि यदि किसी से यह बात बताएगा तो यह सारी वीडियो सोशल मीडिया पर वह वायरल कर देगा|

 

जब यह बात उनके भतीजे के द्वारा उनसे व घर के अन्य सदस्यों से बताई गई वह सभी लोकराज व गांव में बेज्जती होने के डर से काफी डरे हुए हैं। जिसकी शिकायत उनके द्वारा लिखित रूप में कौंधियारा थाने पर की गई। वही महिला की शिकायत को ध्यान में रखते हुए पुलिस के द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है। जबकि इस संदर्भ में वरिष्ठ उपनिरीक्षक नवीन सिंह के द्वारा बताया गया कि महिला की शिकायत को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है। घटना सही पाए जाने पर अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी|