प्रधान के भतीजे की हत्या, थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित______
प्रतापगढ़: जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र में बुधवार की रात बाइक से घर लौट रहे प्रधान के भतीजे की हत्या कर दी गई। इस मामले में लापरवाही बरतने पर थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात है|
बाघराय थाना क्षेत्र के रोर गांव के प्रधान प्रतिनिधि संतोष पांडे का भतीजा विशाल पांडेय (20) बुधवार की देर रात बाजार से घर लौट रहा था। सिया गांव के पास खून से लथपथ उसकी लाश मिली। यह खबर मिलते ही परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। उनका आरोप था कि विशाल की हत्या की गई है। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई।
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बाघराय थाना अध्यक्ष पवन कुमार दीक्षित समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। इस मामले में इन रण बहादुर समेत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। बता देगी चुनावी रंजिश को लेकर मंगलवार के दिन ब्लॉक परिसर में भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था इस दौरान प्रधान पक्ष के लोगों को ब्लॉक परिसर में ही जमकर मारा पीटा गया था|
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-