पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वाले वाहन चालकों को एक मई से जेब ढीली करनी होगी
यूपीडा ने टोल वसूली के कुल 13 प्वाइंट बनाए हैं
इनमें गाजीपुर जिले के हैदरिया और लखनऊ के गोसाईगंज के महोराकलां में दो बड़े टोल लगाए गए हैं
इसके अलावा बीच के एंट्री प्वाइंट पर 11 छोटे टोल हैं
एक्सप्रेस-वे पर बीच में कहीं से भी सफर शुरू करने वाले को भी टोल देना होगा
कुल टोल टैक्स 833 रुपये होगा, लेकिन आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की तरह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स में 25 प्रतिशत छूट दी जाएगी
इस हिसाब से वास्तविक टोल टैक्स 625 रुपये होगा

More Stories
CM का निर्देश, ईद-अक्षय तृतीया पर सुचारू रहे बिजली*
इन्हें करना है राशनकार्ड सरेंडर, नहीं तो जांच के बाद होगी वसूली-
जानें FM निर्मला सीतारमण ने और क्या कहा?