पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने क्षेत्र में लहराया टापर का परचमl
कौशबी।
पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एण्ड गर्ल्स कालेज पूरामुफ्ती के विद्यार्थी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अच्छे अंक प्राप्त कर अपने गुरुजन एवं अभिभावकों का मान – सम्मान समाज में बढ़ाया है। यूपी बोर्ड द्वारा जैसे ही हाई स्कूल एवं इंटर का परीक्षा परिणाम जारी हुआ परीक्षा परिणाम देखकर पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल के समस्त अध्यापकगण गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और समस्त अध्यापकगण बच्चों के ऊपर की गई मेहनत सफल होने का अहसास कर रहे हैं। पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल के प्रबंधक प्रभु शंकर शुक्ला ने कहा कि बच्चे जिस तरह से हाई स्कूल एवं इंटर में अंक प्राप्त किए हैं वह बहुत ही प्रशंसनीय है इसका पूरा श्रेय पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल के अध्यापकगण एवं बच्चों के अभिभावकों को जाता है। प्रबंधक प्रभु शंकर शुक्ल ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल के बच्चे शत/ प्रतिशत अंक प्राप्त करने के मामले में क्षेत्र में टॉपर का परचम लहराया है। क्षेत्र में टापर का परचम लहराने वाले बच्चों को प्रबंधक प्रभु शंकर शुक्ल बधाई देते हुए भविष्य उज्ज्वल होने की कामनाएं की। इंटर में मानसी चंद्रा 83 प्रतिशत, प्रियंका कुशवाहा 82 प्रतिशत, शिवानी मिश्रा 81प्रतिशत, प्रियंका कुमारी 78 प्रतिशत अंक हासिल किए। हाई स्कूल में अदीबा बानो 93 प्रतिशत, वंश केशरवानी 93 प्रतिशत, रचित यादव 91 प्रतिशत, शिवम सिंह 90 प्रतिशत सहित आदि बच्चों ने अच्छे अंक प्राप्त किए हैं।
FTR
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-