April 18, 2025

पुलिस चौबीस घण्टे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर अपहृता को सकुशल बरामद किया-

Spread the love

पुलिस चौबीस घण्टे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर अपहृता को सकुशल बरामद किया

 

नैनी प्रयागराज।नैनी की पुलिस ने थाने में दर्ज अपहरण के वांछित आरोपी को चौबीस घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया है।जानकारी के अनुशार पुलिस ने गिरफ्तार हुए आरोपी के विरुद्ध कागजी खाना पूर्ति करते हुए आगे की विधिक कार्यवाही के बाद जेल के लिए रवाना किया।प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस आयुक्त रमित शर्मा व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरी द्वारा पंजीकृत अपहरण लूट आदि मुकदमे खुलासा करने हेतु दिए गए निर्देश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक नैनी बृजेश सिंह के कुशल नेतृत्व में उनकी पुलिस टीम ने थाने में पंजीकृत 07/2023 धारा 363 से जुड़े वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया वही पुलिस ने दर्ज मुकदमे से जुड़े पीड़िता/अपहृता को भी सकुशल बरामद कर लिया है।पुलिस के अनुशार उक्त परिजनों ने थाने में लिखित तहरीर दी जिसपर पुलिस ने थाने में संबधित धारा में अभियोग पंजीकृत करते हुए उनकी तलास में गंभीरता से लगी।आजउपनिरीक्षकजनमेजय अपने सिपाही की मदत के साथ साथ मुखबीर की सटीक सूचना पर आरोपी ऋषिकान्त पुत्र राम आसरे शाहजी का पूरा नैनी प्रयागराज उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार कर अपहृता शिवानी (काल्पनिक नाम)को सकुशल बरामद किया गया।