November 17, 2025

पुलिस को मिली कामयाबी दो नफर वारण्टी गिरफ्तार – नूर मोहम्मद खान

Spread the love

दो नफर वारण्टी गिरफ्तार

मीरजापुर थाना विन्ध्यांचल पुलिस द्वारा दो नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज मंगलवार को उप निरीक्षक श्रीराम सिंह व उनके सहयोगियों में हेड कांस्टेबल प्रवीण राय व हेड कांस्टेबल अशोक सिंह द्वारा वारंटी.ओम प्रकाश पुत्र दशरथ,व धर्मेन्द्र जायसवाल पुत्र हरिचरण निवासी कलनागहरवार थाना विन्ध्यांचल को घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

पुलिस द्वारा सात व्यक्तियों का चालान

मीरजापुर पुलिस द्वारा आज मंगलवार को जनपद में विभिन्न थाना क्षेत्रों से 07 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*जिसमें
थाना विन्ध्यांचल में एक व्यक्ति का चालान थाना कोतवाली शहर में दो व्यक्तियों का चालान
थाना चुनार कोतवाली में दो व्यक्तियों का चालान थाना जिगना में एक व्यक्ति का चालान व थाना पड़री में एक व्यक्ति का चालान किया गया|