March 21, 2025

पुलिस की पाठशाला-

Spread the love

*पुलिस की पाठशाला*

 

अपराधी कंप्यूटर सिस्टम पर ईमेल अथवा मैसेज से भेजे गए लिंक के माध्यम से रैनसमवेयर / मैलवेयर भेजकर सिस्टम पर मौजूद सभी फाइल्स को एंक्रिप्ट कर लेते हैं तथा उन्हें पुनः उपयोग लायक बनाने के एवज में पैसों की मांग करते हैं। इससे बचाव हेतु अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को हमेशा अपडेट रखें तथा सिस्टम में हमेशा अपडेट एंटी वायरस इंस्टॉल रखें। अनजान /संदिग्ध लिंक पर कदापि क्लिक न करें।

*साइबर फ्रॉड* का शिकार होने की दशा में *1930* पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करे!

 

*जानकारी और जागरुकता ही बचाव है*।