प्रयागराज: पुलिस कमिश्नर ने किया थाने का आकस्मिक निरीक्षण_______
प्रयागराज: पुलिस आयुक्त रमित शर्मा द्वारा शुक्रवार 27 जनवरी को प्रातः थाना शंकरगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान बीट आरक्षियों की बीट बुक, कार्यालय अभिलेखों, बंदीगृह, थाना परिसर की साफ सफाई आदि को चेक किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस आयुक्त द्वारा बीट आरक्षियों/महिला बीट आरक्षियों के साथ गोष्ठी कर उन्हें किये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में ब्रीफ किया गया। इस दौरान पुलिस उपायुक्त यमुनानगर दीपक भूकर, सहायक पुलिस आयुक्त बारा संतलाल सरोज, थाना प्रभारी शंकरगढ़ मनोज सिंह उपस्थित रहे|
पुलिस आयुक्त द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के सर्वांगीण व सुनियोजित विकास व सुदृढ़ सुरक्षा/कानून व्यवस्था के संबंध में आगामी कार्ययोजना तथा महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत गांव-गांव तक पहुंच बढ़ाकर महिलाओं को उन्हें उपलब्ध कानूनी अधिकारों, महिला सहायता हेतु जारी विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर आदि के प्रति जागरूक किए जाने के संबंध में अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए|
More Stories
शुआट्स के कुलाधिपति, कुलपति समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट फाइल-
बसपा महापौर प्रत्याशी सईद अहमद के बड़े बेटे के बाद छोटे बेटे पर भी मामला दर्ज-
50 हजार की इनामी शाइस्ता की तलाश में यू पी एस टी एफ टीम ने धूमनगंज पुलिस संग मारा छापा-