*प्रेस नोट यातायात पुलिस गोरखपुर*
*दिनांक 20.05.2022*
*पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर एवं आर.टी.ओ गोरखपुर द्वारा संयुक्त रुप से सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया*
*अभियान के तहत एनसीसी एवं स्काउट्स के कडेट्स को यातायात व्यवस्था के संचालन, ITMS कन्ट्रोल रूम के संबंध में जानकारी देकर यातायात नियमो का कड़ाई से पालन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया*
*आज दिनांक 20.05.2022 को पुलिस अधीक्षक यातायात डॉक्टर महेंद्र पाल सिंह एवं आरटीओ श्रीमती अनिता सिंह द्वारा संयुक्त रुप से सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें आज महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के देवी शंकर सभागार में एनसीसी कैडेट एवं भारत स्काउट गाइड के बच्चों को जागरूकता हेतु कार्यक्रम किया गया ।* जिसमें जुबली इंटर कॉलेज , महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य , यातायात निरीक्षक व शिक्षकगण उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर द्वारा भारत के माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम की तर्ज़ पर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए गये निर्देशो के क्रम में सड़कों को आम नागरिकों के सुगम यातायात हेतु अतिक्रमण से मुक्त रखना तथा रोड सेफ़्टी नियमो का पालन करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है तथा यातायात से संबंधित नियम जैसे एंबुलेंस को रास्ता देना ,दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना , सिग्नल लाइट के अनुसार चलना तथा रेड लाइट होने पर स्टॉप लाइन से पीछे रुकना व जेबरा क्रॉसिंग के संबंध में एनसीसी कडेट्स एवं स्काउट्स को विस्तार से समझाया गया , फिर सभी बच्चों को नगर निगम स्थित ITMS में ले जाकर ITMS की कार्य प्रणाली से परिचय कराते हुए बताया की किस तरह से शहर का हर नागरिक और हर वाहन कैमरे की नज़र में है और *नागरिक की सड़क की प्रत्येक अवांछित गतिविधि प्रति क्षण कैमरे में क़ैद हो रही है , अतः सभी को स्वयं की सुरक्षा हेतु यातायात नियमो का कड़ाई से पालन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया ।* इसके उपरांत बच्चों को शहर के शास्त्री चौराहा , नगर निगम ,कचहरी एवं गोलघर चौराहों पर ले जाकर यातायात निरीक्षक मनोज राय एवं विनोद कुमार द्वारा ट्रैफ़िक संचालन के बारे में व्यावहारिक जानकारी दी एवं बच्चों से अनुरोध किया गया कि यहां यातायात से संबंधित दी गई जानकारी घर जाकर अपने परिवार मैं तथा आसपास के लोगों को बताए तथा आरटीओ महोदया द्वारा लाइसेंस से संबंधित जैसे बिना गियर की गाड़ी चलाने के लिए 16 वर्ष पूर्ण होने पर लाइसेंस बनाया जाता है तथा *वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर का प्रयोग करना जीवन सुरक्षा हेतु गाड़ी को सही से चलाना तथा यातायात से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई । पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर द्वारा इस जागरूकता अभियान कार्यक्रम को घर घर पहुँचने की सभी बच्चों से अपील की गयी ।*
More Stories
परफारमेंस ग्रांड गांव का सीडीओ ने किया समीक्षा-
चौरीचौरा में निर्दल प्रत्याशी के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद-
चोरी करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद-