April 13, 2025

पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में-

Spread the love

*_प्रेस नोट 19/07/2022_*

 

*_पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में-_*

 

*दिनांक 16.07.2022 को थाना हलधरपुर क्षेत्रार्न्तगत मझौली में हुयी हत्या मामले में वांछित 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से आलाकत्ल (हथौड़ा) बरामद-*

थाना हलधरपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 19.07.2022 को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर दतौड़ा पुलिया के पास से मु0अ0सं0 269/22 धारा 147,148,302 भादवि में वांछित अभियुक्तगण दिलीप यादव पुत्र लक्ष्मण यादव, रामपुकार चौहान उर्फ करन पुत्र रामचन्द्र निवासीगण मझौली थाना हलधरपुर, राजन शर्मा उर्फ पाजी पुत्र जित्तन शर्मा निवासी परमानंद पट्टी थाना हलधरपुर व रामप्रवेश साहनी पुत्र स्व0 बिहारी निवासी भीटी मलिनटोला थाना कोतवाली मऊ के कब्जे से आलकतल हथौड़ा बरामद कर गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

 

*03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-*

जनपद के विभिन्न थानों द्वारा आज दिनांक 19.07.2022 को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान, थाना घोसी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 367/22 धारा 376 भादवि, 3/4 पोक्सो एक्ट व 67(ख) आईटी एक्ट में वांछित अभियुक्त रामसिंह चौहान पुत्र रामचन्दर निवासी मशीना (जलईपुर), थाना कोतवाली पुलिस द्वारा बहादुरगंज बस स्टैंड के पास से मु0अ0सं0 344/22 धारा 363,366 भादवि में वांछित अभियुक्त अंकुर पुत्र महेश चन्द्र निवासी सिमगोलेबर कालोनी थाना उद्योगनगर राजस्थान व थाना सरायलखंसी पुलिस द्वारा महासो मोड़ के पास से मु0अ0सं0 407/22 धारा 323,504,186,353 भादवि व 3(1)द एससीएसटी एक्ट में वांछित अभियुक्त देवेन्द्र यादव पुत्र राजेन्द्र निवासी भैरोपुर थाना सरायलखंसी मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

 

*शांति भंग की आशंका में कुल 45 व्यक्ति व 04 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार-*

जनपद के विभिन्न थानों द्वारा आज दिनांक 19.07.2022 को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान, थाना घोसी पुलिस द्वारा रामसरन, घुरहू निवासीगण करमपुर, हेमंत व जामवंत निवासीगण विजपुरा व वारंटी अभियुक्त अवधेश पुत्र रामसरीक निवासी ताजपुर व श्रीराम चौहान पुत्र स्व0 बालदत्त निवासी कुचहरा थाना घोसी, थाना दक्षिणटोला पुलिस द्वारा लोई, रफू, मुन्ना निवासीगण रैनी, रमेश व मनोहर निवासीगण विश्वनाथपुरा थाना दक्षिणटोला, थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा चन्द्रकेश, तारा, संतोष निवासीगण पतनई खुर्द थाना दोहरीघाट, थाना चिरैयाकोट पुलिस द्वारा कमला व गोपी निवासीगण अल्लीपुर, अजय यादव, सोनू व उदयभान निवासीगण कटघर संजर, जमीर अहमद, जलील निवासीगण जमीन अताउल्ला व मदन निवासी कमालचक थाना चिरैयाकोट, थाना कोपागंज पुलिस द्वारा रामआसरे, मुकेश कुमार, अभिषेक, श्रवण कुमार निवासीगण इंदारा थाना कोपागंज, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा विशाल पाण्डेय निवासी भीटी, समीम अहमद, अब्दुल वहीद, जीमल अहमद, राशिद जमाल, मेहताब व मसरुद्दीन निवासीगण मुंशीपुरा थाना कोतवाली, थाना मधुबन पुलिस द्वारा सतीश तिवारी निवासी तिनहरी, मनोज निवासी रमउपुर, परमहंस निवासी छपरा, इश्तिखान व अकरम निवासीगण दरगाह एवं वारंटी अभियुक्त नासिर अली पुत्र साकिर अली निवासीगण दरगाह, राधे पुत्र उत्तम निवासी उसरी पिपरा थाना मधुबन, थाना सरायलखंसी पुलिस द्वारा अमरचंद, पंकज, अभिषेक, राजकुमार, रोहित निवासीगण बड़ागांव थाना सरायलखंसी, थाना रानीपुर पुलिस द्वारा हरेन्द्र, मनीष, नरेन्द्र निवासीगण समसाबाद, राजकुमार निवासी रामपुर बखरिया व धर्मेन्द्र निवासी फतेहपुर थाना रानीपुर मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।